नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनावों का परिणाम सामने आ चुका है. NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. जगदीप धनखड़ को कुल 528 सांसदों ने मत दया. जबकि विपक्ष की दावेदार मार्गरेट अल्वा को केवल 182 मत प्राप्त हुए. बता दें, कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था. जिसमें से 15 वोट अमान्य करार कर दिए गए थे. आज उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में मतदान किया गया था. मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. इसके बाद शाम 6 बजे मतों की गिनती शुरू हो गई.
जगदीप धनखड़ ने एक तिहाई से अधिक मतों से अपनी जीत दर्ज़ की है. अब NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर जीत हासिल की है. जगदीप धनखड़ की इस शानदार जीत के बाद अब संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास 11 अकबर रोड पर उनसे मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. जहां फूलों के गुलदस्ते से प्रधानमंत्री ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए बधाई दी. बता दें, इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी धनखड़ को बधाई देने पहुंचे थे.
बता दें, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है. अब जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे मतदान की शुरुआत की गई जो शाम 5 बजे खत्म हुआ. मतदान के बाद शाम 6 बजे मतगड़ना की गई. जिसके नतीजे सामने आ चुके हैं. बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने जगदीप धनखड़ और विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं.
वाईएसआरसीपी,
बीएसपी,
टीडीपी,
बीजेडी,
अन्नाद्रमुक,
शिवसेना (शिंदे गुट)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…