PM Modi’s France Visit: पेरिस से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- अब फ्रांस में भी UPI से हो सकेगा लेनदेन

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि भारत और फ्रांस अब यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम के इस्तेमाल पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों के बीच यूपीआई को लेकर समझौता हुआ है. आने वाले दिनों में पेरिस के मशहूर एफिल टावर […]

Advertisement
PM Modi’s France Visit: पेरिस से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- अब फ्रांस में भी UPI से हो सकेगा लेनदेन

Vaibhav Mishra

  • July 14, 2023 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि भारत और फ्रांस अब यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम के इस्तेमाल पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों के बीच यूपीआई को लेकर समझौता हुआ है. आने वाले दिनों में पेरिस के मशहूर एफिल टावर से यूपीआई की शुरुआत होगी. मतलब कि अब भारत से फ्रांस जाने वाले पर्यटक किसी भी चीज के लिए भुगतान रुपये में भी कर पाएंगे.

लंबे वक्त से चल रही थी बातचीत

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे से पहले बताया गया था कि दोनों देशों की कंपनियों के बीच यूपीआई को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी. जिसके बाद इसे किसी आइकॉनिक जगह पर लॉन्च करने का प्लान किया गया गया. पीएम मोदी ने गुरुवार को पेरिस में इस बात की पुष्टि भी कर दी. अब कुछ ही दिनों में यूपीआई का इस्तेमाल करने वाला फ्रांस यूरोप का पहला देश बन जाएगा.

अब कई झंझटों से मिलेगी निजात

बता दें कि अब तक विदेश जाने वाले पर्यटकों को विदेशी करेंसी (कैश) या फॉरेक्स कार्ड की बहुत सारी झंझट होती थी, लेकिन अब यूपीआई के इस्तेमाल के बाद पर्यटक इन झंझटों से मुक्त हो जाएंगे. गौरतलब है कि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने साल 2002 में फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ‘लायरा’ के साथ एक डील साइन की थी. जिसके बाद अब फ्रांस में यूपीआई को लॉन्च किया जा रहा है.

PM Modi France Visit: दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Advertisement