नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. पिछले चार दिनों में एक भी बार संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्षी महागठबंधन के नाम INDIA पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी सांसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा विपक्ष को बिखरा हुआ और हताश करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आजतक नहीं देखा है. वहीं विपक्षी महागठबंधन के नाम पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा है, इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं होता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया था. इंडिया मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया आता है. आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, लगता है विपक्ष को लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है.
वहीं संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी है. गौरतलब है कि मंगलवार को संसद के मानसून सत्र की पहली संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी. लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
गौरतलब है कि 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में एक भी दिन कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. इसी क्रम में मंगलवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई है. मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में हुए बवाल के कारण संसद को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि 3 मई से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद में बवाल छिड़ गया है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मामले पर चर्चा करने की बात कह रहे हैं लेकिन शुरू होने के साथ ही संसद की कार्यवाही स्थगित हो जा रही है. इसी क्रम में लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…