Advertisement
  • होम
  • top news
  • Parliament Monsoon Session 2023: ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा… संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का बड़ा बयान

Parliament Monsoon Session 2023: ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा… संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का बड़ा बयान

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. पिछले चार दिनों में एक भी बार संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्षी महागठबंधन […]

Advertisement
Parliament Monsoon Session 2023: ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा… संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का बड़ा बयान
  • July 25, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. पिछले चार दिनों में एक भी बार संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्षी महागठबंधन के नाम INDIA पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा है.

I.N.D.I.A पर साधा निशाना

बीजेपी सांसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा विपक्ष को बिखरा हुआ और हताश करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आजतक नहीं देखा है. वहीं विपक्षी महागठबंधन के नाम पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा है, इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं होता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया था. इंडिया मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया आता है. आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, लगता है विपक्ष को लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है.

वहीं संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी है. गौरतलब है कि मंगलवार को संसद के मानसून सत्र की पहली संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी. लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.

2 बजे तक स्थगित लोकसभा

गौरतलब है कि 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में एक भी दिन कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. इसी क्रम में मंगलवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई है. मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में हुए बवाल के कारण संसद को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि 3 मई से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद में बवाल छिड़ गया है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मामले पर चर्चा करने की बात कह रहे हैं लेकिन शुरू होने के साथ ही संसद की कार्यवाही स्थगित हो जा रही है. इसी क्रम में लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement