Advertisement
  • होम
  • top news
  • पीएम मोदी जल्द जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाएंगे, G-7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी जल्द जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाएंगे, G-7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही दो देशों का दौरा करने वाले हैं, इस दौरान वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे, जहां वह फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. 19 से 21 मई तक जापान में […]

Advertisement
(दो देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी)
  • May 17, 2023 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही दो देशों का दौरा करने वाले हैं, इस दौरान वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे, जहां वह फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

19 से 21 मई तक जापान में रहेंगे

पीएम मोदी सबसे पहले जापान दौरे पर जाएंगे. वह जापान में 19 से 21 मई तक रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे.

22 मई को पापुआ न्यू गिनी जाएंगे

जापान दौरे के बाद 22 मई को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे. इस देश की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे. वह पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में गवर्नर जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की क्वाड समिट

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई के बीच ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाने वाले थे, जहां उन्हें सिडनी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इस बैठक को रद्द कर दिया है, ऐसे में पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी रद्द हो गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में ऋण सीमा वार्ता के कारण ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, इसके बाद सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक को रद्द कर दिया गया.

Advertisement