Advertisement
  • होम
  • top news
  • Pariksha Pe Charcha 2022: आज परीक्षा पर चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, छात्रों को देंगे सफलता के टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2022: आज परीक्षा पर चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, छात्रों को देंगे सफलता के टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2022: नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2022) करेंगे. ये चर्चा नई दिल्ली में स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होगी. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में करीब एक हजार छात्र और शिक्षक स्टेडियम में उपस्थित होंगे और आनलाइन माध्यम से लाखों की संख्या […]

Advertisement
आज परीक्षा पर चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, छात्रों को देंगे सफलता के गुर
  • April 1, 2022 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pariksha Pe Charcha 2022:

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2022) करेंगे. ये चर्चा नई दिल्ली में स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होगी. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में करीब एक हजार छात्र और शिक्षक स्टेडियम में उपस्थित होंगे और आनलाइन माध्यम से लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक हिस्सा लेंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने पूरी की तैयारी

परीक्षा से ठीक पहले हर साल होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां शिक्षा मंत्रालय ने पूरी कर ली है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

सार्वजनिक आंदोलन है परीक्षा पर चर्चा- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा देश के छात्रों के लिए एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परीक्षा को लेकर तनाव में रह रहे छात्रों को तनावमुक्त जीवन का गुर सिखाते है. प्रधान ने आगे कहा कि परीक्षा पे चर्चा आज एक सार्वजनिक आंदोलन बन चुका है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाओं का माध्यम ऑनलाइन हो गया है, इसीलिए अब इस कार्यक्रम का महत्व बढ़ गया है।

15 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से करीब 15 लाख छात्रों और शिक्षको ने रजिस्ट्रेशन कराया है. शिक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों में सीधे प्रसारण का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का ये पांचवां संस्करण है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement