नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे गए हैं. न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
बता दें कि यह प्रधानमंत्री का अमेरिका का पहला राजकीय दौरा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. वह 24 जून तक इस महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में योगा करेंगे. साथ ही अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे.
21 जून को मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. यहां पर एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों के समूह ने मोदी का स्वागत किया. इसके बाद वो यूएन में अंतरष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.
22 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन जाएंगे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान 7 हजार से अधिक लोगों यहां पर मौजूद हो सकते हैं. वॉशिंगटन में मोदी और बाइडेन के बीच उच्चस्तरीय वार्तालाप चलेगा. इस द्विपक्षीय बैठकों के खिलाफ तकनीक और कुछ अन्य महत्वपूर्ण समझौते पर बात की जाएगी.
22 जून की रात को मोदी के सम्मान में जो बाइडेन राजकीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. इसमें 100 से अधिक मेहमान शिरकत करेंगे, जिसमें कांग्रेस सदस्य, कई राजनयिक और मशहूर हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे.
23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिकंन करेंगी. भोजन के बाद मोदी गैर-लाभकारी संस्था, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे.
बाद में पीएम मोदी वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इसमें भारतीय मूल के कई व्यापारी, डॉक्टर्स, वकील, उद्योगपति और होटल व्यवसायी शामिल होंगे.
US Visit: ‘भारत-अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे’- व्हाइट हाउस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…