नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के वे फैसले जो साहसिक थे और बिना किसी भेदभाव के लिए गए उनके बारे में सभी मंत्री आम लोगों तक जानकारी पहुंचाए। प्रधानमंत्री ने धारा-370 खत्म करने और राम मंदिर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए मंत्रियों से कहा कि इन फैसलों को आम जनता के बीच ले जाया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने बिना जाति, धर्म और वोट बैंक की परवाह किए फैसले लिए हैं, जिसका फायदा सभी धर्मों और वर्गों को मिला है। मंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की है, जिसमें विकास की धारा से समाज का कोई भी तबका अछूता नहीं रहे।
बता दें कि पीएम मोदी ने अक्सर सार्वजनिक मंचों से कहा है कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया है। फिर चाहे वो उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना। मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अगले 25 सालों के अमृत काल में देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को मेहनत करने की जरूरत है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ मंत्रियों की सक्रियता में कमी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों के इंस्टाग्राम पर अकाउंट तक नहीं हैं। सरकार का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया सबसे बड़ा वाहक बन सकता है। इसके माध्यम से हम बहुत बड़े युवा वर्ग तक आसानी से अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…