• होम
  • top news
  • UP Election 2022: आधी रात अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, लोगों की जुटी भारी भीड़

UP Election 2022: आधी रात अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, लोगों की जुटी भारी भीड़

UP Election 2022: लखनऊ, उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) के सातवें चरण का चुनावी प्रचार करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को आधी रात में अचानक कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ यात्रियों की सुविधाओं और साफ- सफाई का भी जायजा लिया। महिला […]

UP Election 2022
inkhbar News
  • March 5, 2022 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) के सातवें चरण का चुनावी प्रचार करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को आधी रात में अचानक कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ यात्रियों की सुविधाओं और साफ- सफाई का भी जायजा लिया।

महिला के छुए पैर

प्रधानमंत्री मोदी जब रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हे देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच प्रधानमंत्री ने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होने रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों से बात भी की।

कुल्हड़ में ली चाय की चुस्की

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन एक विशाल रोड शो किया. रोड के दौरान प्रधानमंत्री ने टी ब्रेक लेते हुए एक चाय की दुकान पर रूक गए. वहां पर प्रधानमंत्री ने चाय दुकान पर मौजूद लोगों से बात की और कुल्हड़ में चाय की चुस्की का मजा लिया. दुकान पर प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद है. वे सबसे पहले 2014 में इस सीट से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे थे और 2019 में उन्होने दूसरी बार जीत हासिल की. प्रधानमंत्री ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी वाराणसी की गलियों में रोड शो किया था. प्रधानमंत्री की रैलियों और रोड शो की वजह से ही 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए यूपी में 300 से भी अधिक सीट हासिल की थी. भाजपा की कोशिश वहीं करिश्मा दुबारा दोहराने की है।

सातवें चरण के मतदान से पहले भाजपा ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

बता दे कि इस विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता पाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेकर आलाकमान के सभी नेता इस समय यूपी में डटे हुए है और बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे है. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है. जिसके बाद 10 मार्च विधानसभा की सभी 403 सीटों का परिणाम आएगा।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..