Advertisement
  • होम
  • top news
  • PM मोदी ने सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान से की फोन पर बात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

PM मोदी ने सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान से की फोन पर बात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (8 जून) को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में जानकारी दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट पीएम […]

Advertisement
(PM Modi spoke to Saudi Crown Prince)
  • June 9, 2023 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (8 जून) को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की. हमारे बीच कनेक्टिविटी, ऊर्जा, निवेश, रक्षा, व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. सऊदी क्राउन प्रिंस से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सूडान से भारतीयों को निकालने और हज के लिए उनके समर्थन की सराहना की.

दोनों देशों में हैं मैत्रीपूर्ण संबंध

बता दें कि सऊदी अरब और भारत के बीच दशकों से आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर पर काफी मैत्रीपूर्ण संबंध है. फरवरी 2019 में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दो दिन की भारत यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बने रहें और इसमे और सुधार हो. क्राउन प्रिंस ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम दोनों देशों के लिए काफी अच्छी चीजें कर सकते हैं.

सऊदी दौरे पर गए थे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी भी उसी वर्ष (29 अक्बूटर 2019) को सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर गए थे. सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निमंत्रण पर पीएम मोदी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से सऊदी की यात्रा पर गए थे. रियाद पहुंचने पर किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया था.

Advertisement