नई दिल्ली: पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रेरित थी. इसलिए आजादी के बाद उनका ही कल्चर और कानून चलाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रेरित थी. इसलिए आजादी के बाद उनका ही कल्चर और कानून चलाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही कंफ्यूजन में रही है. सत्ता के लालच में कांग्रेस ने सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जरा इनसे (कांग्रेस) पूछना चाहता हूं कि अंग्रेजों से कौन इन्सपायर्ड था? मैं ये नहीं पूछूंगा कि कांग्रेस को जन्म किसने दिया था. आजादी के बाद किसने देश में गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो उनकी बनाई हुई दंड संहिता क्यों नहीं बदला. अंग्रेजों के जमाने के सैकड़ों कानून अब तक क्यों चलते रहे. देश में लाल बत्ती कल्चर क्यों चलता रहा. देश का बजट इतने सालों तक शाम को 5 बजे आता था? क्योंकि ये ब्रिटिश संसद शुरू होने का वक्त था. अंग्रेजों से कौन इंस्पायर्ड था.
#WATCH | In Rajya Sabha, Prime Minister Narendra Modi says, "The British were remembered in this House, Raja-Maharajas had a close connect with the British at that time…I would like to ask – who was inspired by the British?…Even after independence, who promoted colonial… pic.twitter.com/8FGTUY2Jgt
— ANI (@ANI) February 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने जात-पात और भाषा के नाम पर देश को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को अपने हित में पनपने दिया, पूर्वोत्तर को पिछड़ेपन में ढकेल दिया, नक्सलवाद को एक बड़ी चुनौती बना दिया, देश की जमीन को दुश्मनों के हवाले कर दिया, सेना का आधुनिकीकरण नहीं किया गया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही है, वे इसी में उलझे रहे कि उद्योग जरूरी है या खेती. उन्हें नेशनलाइजेशन करना है या फिर प्राइवटाइजेशन करना है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "…The Congress that handed over a large part of our land to our enemies, the Congress which stopped the modernisation of the country's armies, is today giving us speeches on national security and internal security, the Congress which,… pic.twitter.com/PJuvfHTtLZ
— ANI (@ANI) February 7, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज आप सबके (कांग्रेस) द्वारा बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोली जाती हैं, लेकिन वे सुनने की ताकत खो चुके हैं. जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम देश के लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से हुई सरकारों को भंग किया था. जिस कांग्रेस ने देश के संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल की सलाखों के अंदर बंद कर दिया था. जो कांग्रेस पहले देश को तोड़ने के नैरेटिव गढ़ती थी, उसे अब नया शौक पैदा हुआ है. उसने इतना तोड़ा लेकिन अभी कम नहीं है, अब वे उत्तर-दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दे रहे हैं और ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है.
#WATCH | In Rajya Sabha, Prime Minister Narendra Modi says, "…The Congress that, in its greed for power, openly strangled democracy, the Congress that dissolved democratically-elected governments overnight, the Congress that jailed the Constitutional decorum, the Congress that… pic.twitter.com/D1csBcIPD0
— ANI (@ANI) February 7, 2024