नई दिल्ली: पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रेरित थी. इसलिए आजादी के बाद उनका ही कल्चर और कानून चलाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही कंफ्यूजन में रही है. सत्ता के लालच में कांग्रेस ने सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जरा इनसे (कांग्रेस) पूछना चाहता हूं कि अंग्रेजों से कौन इन्सपायर्ड था? मैं ये नहीं पूछूंगा कि कांग्रेस को जन्म किसने दिया था. आजादी के बाद किसने देश में गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो उनकी बनाई हुई दंड संहिता क्यों नहीं बदला. अंग्रेजों के जमाने के सैकड़ों कानून अब तक क्यों चलते रहे. देश में लाल बत्ती कल्चर क्यों चलता रहा. देश का बजट इतने सालों तक शाम को 5 बजे आता था? क्योंकि ये ब्रिटिश संसद शुरू होने का वक्त था. अंग्रेजों से कौन इंस्पायर्ड था.
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने जात-पात और भाषा के नाम पर देश को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को अपने हित में पनपने दिया, पूर्वोत्तर को पिछड़ेपन में ढकेल दिया, नक्सलवाद को एक बड़ी चुनौती बना दिया, देश की जमीन को दुश्मनों के हवाले कर दिया, सेना का आधुनिकीकरण नहीं किया गया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही है, वे इसी में उलझे रहे कि उद्योग जरूरी है या खेती. उन्हें नेशनलाइजेशन करना है या फिर प्राइवटाइजेशन करना है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज आप सबके (कांग्रेस) द्वारा बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोली जाती हैं, लेकिन वे सुनने की ताकत खो चुके हैं. जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम देश के लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से हुई सरकारों को भंग किया था. जिस कांग्रेस ने देश के संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल की सलाखों के अंदर बंद कर दिया था. जो कांग्रेस पहले देश को तोड़ने के नैरेटिव गढ़ती थी, उसे अब नया शौक पैदा हुआ है. उसने इतना तोड़ा लेकिन अभी कम नहीं है, अब वे उत्तर-दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दे रहे हैं और ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…