NCC की वार्षिक रैली में PM मोदी बोले- ‘पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है, भारत का समय आ गया है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर की वार्षिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि NCC इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 75 रुपये मूल्य […]

Advertisement
NCC की वार्षिक रैली में PM मोदी बोले- ‘पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है, भारत का समय आ गया है’

Vaibhav Mishra

  • January 28, 2023 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर की वार्षिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि NCC इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। उन्होंने NCC वार्षिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। इसका सबसे बड़ा कारण भारत की युवा शक्ति है। अब भारत का समय आ गया है।

देश को बांटने की कोशिश की जा रही है

पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता भी सदैव युवा ही होंगे। उन्होंने कहा कि भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वह मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहा जो आपके सपने को पूरा कर सके। इस वक्त देश को किसी न किसी बहाने बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये लोग कभी कामयाब नहीं होंगे। देश की एकता का मंत्र ही भारत को वैभव प्राप्त कराने का एकमात्र उपाय है।

रक्षा क्षेत्र में सुधारों का लाभ मिल रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आगे कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। पिछले 8 सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में हमारी बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई हैं। आज हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में महिलाओं की तैनाती को देख सकते हैं।

देश के विकास में NCC की भूमिका देखा है

NCC वार्षिक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व कर रहे हैँ। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी। देश के विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement