नई दिल्ली: आज यानी 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह में शामिल होने दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एक शताब्दी समारोह में शामिल होने से पहले दिल्ली मेट्रो में सफर किया जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. बता दें, इस समारोह को लेकर सभी स्टूडेंट्स की अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. गौरतलब है कि 1 मई 1922 को दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. बीते 100 सालो में DU का काफी विकास और विस्तार हुआ है. आज के समय में इस विश्वविद्यालय में 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं.
इस दौरान सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो से सफर करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से भी बातचीत की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए पीएम मोदी ने तस्वीरें साझा की हैं जिसके कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के रास्ते में। युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं।’
छात्रों और शिक्षकों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में शामिल होने के लिए कहा है जिसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी छात्रों को स्ट्रीमिंग के दौरान उपस्थ्ति रहने के लिए कहा गया है इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन या व्यवधान से बचने के लिए भी इंतज़ाम किए गए हैं. जहां कार्यक्रम शुरू होने की अवधि को 8:50 से 9 बजे तक तय की गई है.
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…