Advertisement
  • होम
  • top news
  • PM मोदी ने नई संसद से जारी किए स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये के विशेष सिक्के

PM मोदी ने नई संसद से जारी किए स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये के विशेष सिक्के

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास में राजदंड की स्थापना भी की. इस बीच अब उन्होंने नई संसद से स्मारक डाक टिकट और वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपये के विशेष सिक्के को जारी किया. इस […]

Advertisement
PM मोदी ने नई संसद से जारी किए स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये के विशेष सिक्के
  • May 28, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास में राजदंड की स्थापना भी की. इस बीच अब उन्होंने नई संसद से स्मारक डाक टिकट और वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपये के विशेष सिक्के को जारी किया. इस दौरान उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरड़ा और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मौजूद रहे.

मन की बात में किया जिक्र

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का यह नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

नई संसद का किया उद्घाटन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. इस दौरान संसद परिसर में सर्व-धर्म प्रार्थना आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्मों के धर्माचार्यों ने उनके आस्था मंत्रों को पढ़ा. इस प्रार्थना सभा में पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला भी शामिल हुए

संसद में स्थापित किया राजदंड

पीएम मोदी ने संसद भवन में राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया. साथ ही शिलापट्ट का भी अनावरण किया. राजदंड स्थापित करने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया. तमिलनाडु से आए 18 मठों के मठाधीशों ने आज सुबह प्रधानमंत्री को राजदंड सौंपा और उन्हें आशीर्वाद दिया था.

श्रमिकों को किया सम्मानित

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को बनाने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया. पीएम मोदी ने संसद की नई इमारत के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

Advertisement