Advertisement

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, तीन राज्यों के नतीजे पर मनाया जा रहा जश्न

नई दिल्ली: देश के तीनों पूर्वोत्तर राज्य (नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय) के चुनावी नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो गई है. इन नतीजों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम बड़े नेताओं खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने दिल्ली स्थित बीजेपी […]

Advertisement
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, तीन राज्यों के नतीजे पर मनाया जा रहा जश्न
  • March 2, 2023 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश के तीनों पूर्वोत्तर राज्य (नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय) के चुनावी नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो गई है. इन नतीजों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम बड़े नेताओं खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुँच गए हैं. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी का फूलों से स्वागत हो रहा है.

 

त्रिपुरा के नतीजे

बता दें, भाजपा एक बार फिर त्रिपुरा की सत्ता में वापसी करने जा रही है. जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है. वहीं टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर, इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर, कांग्रेस को 3 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है.

नागालैंड का फ़ाइनल रिजल्ट

नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को बहुमत मिली है. NDPP ने 25 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटें अपने नाम की हैं. राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बता दें, राज्य में पहले भी भाजपा और एनडीपीपी की सरकार थी.

मेघालय के परिणाम

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. इसके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. वहीं राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी और अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement