PM Modi: अबु धाबी पहुंचे पीएम मोदी, यूएई के पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 13 फरवरी को अबु धाबी पहुंच गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को बीएपीएस […]

Advertisement
PM Modi: अबु धाबी पहुंचे पीएम मोदी, यूएई के पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

Sachin Kumar

  • February 13, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 13 फरवरी को अबु धाबी पहुंच गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले 13 फरवरी को वो जायद स्थित स्पोर्टस सिटी स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम नमस्कार मोदी रखा गया है। जानकारी दे दें कि साल 2015 से अब तक पीएम मोदी 7 बार यूएई का दौरा कर चुके हैं।

संबोधन से पहले पीएम मोदी का ट्वीट

अबु धाबी में हिंदू प्रवासियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि आज शाम, मैं अहलान मोदी कार्यक्रम में यूएई के भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस यादगार क्षण में अवश्य शामिल हों।

यूएई में करीब 35 फीसदी प्रवासी भारतीय

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 3.5 मिलियन लोग प्रवासी भारतीय समुदाय के हैं। सबसे बड़ा समुदाय होने के साथ-साथ भारतीय पूरे देश की आबादी में लगभग 35 फीसदी हैं। पीएम मोदी के आगमन के बाद अबु धाबी के स्टेडिम में कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। भारतीय कलाओं की विविधता का जीवंत चित्रण दिखाया जाएगा। साथ ही दोनों देशों की समावेशी संस्कृति की झलक भी देखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ेः

Advertisement