नई दिल्ली: देश के तीनों पूर्वोत्तर राज्य (नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय) के चुनावी नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो गई है. इन नतीजों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम बड़े नेताओं में खुशी की लहार है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने दिल्ली स्थित […]
नई दिल्ली: देश के तीनों पूर्वोत्तर राज्य (नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय) के चुनावी नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो गई है. इन नतीजों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम बड़े नेताओं में खुशी की लहार है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुँच गए हैं. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं.’ पीएम मोदी अपने संबोधन में आगे कहते हैं, ‘इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.’
Providing tap water, electricity, gas connections &houses in the Northeast was not even on their list of work…previous govts escaped from difficulties & left people here to suffer. our such efforts have made the country for the first time fight against poverty: PM Narendra Modi pic.twitter.com/QRs9I2qbge
— ANI (@ANI) March 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर। यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता। वह आगे कहते हैं कि हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखा और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में त्रिपुरा राज्य का खास ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले त्रिपुरा में हाल ये था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का झंडा तक नहीं दिखता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में बड़ा परिवर्तन देखा गया. अब हम नई दिशा पर चलने वाला पूर्वोत्तर देख रहे है.
तीनों राज्यों में जीत हासिल करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा ‘PM ने उत्तर पूर्व के त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने में नेतृत्व दिया, नागालैंड में BJP को यशस्वी बनाया और मेघालय में वोट प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया है, मैं इसके लिए लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से उनके इस प्रयास के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार