भुवनेश्वर: पीएम मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वह पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कार्यक्रमस्थल के आसपास ड्रोन कैमरों पर रोक लगा दी है. राज्य के मुख्य सचिव पीके […]
भुवनेश्वर: पीएम मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वह पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कार्यक्रमस्थल के आसपास ड्रोन कैमरों पर रोक लगा दी है. राज्य के मुख्य सचिव पीके जेना की अध्यक्षता में दो फरवरी को हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया गया. वहीं डीजीपी अरुण कुमार सारंगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में शामिल हुए।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में झारसुगुड़ा हवाईअड्डे पहुंचेंगे, जहां से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी संबलपुर जाएंगे. उनका दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर आईआईएम-संबलपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. वहीं संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 70 प्लाटून के साथ 250 अधिकारी तैनात किए गए हैं. आपको बता दें कि एक प्लाटून में 30 जवान शामिल होते हैं।
वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) और जगदीशपुर-हल्दिया के 412 किलोमीटर लंबे धामरा अंगुल पाइपलाइन खंड का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के तहत 2,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।
प्रधानमंत्री मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड (692 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना पर 2,660 करोड़ रुपये से ज्यादा की खर्च होंगे. इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में प्राकृतिक गैस की उपलब्धता में सुधार होगा. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राष्ट्र को करीब 28,980 करोड़ की कई बिजली परियोजनाओं को समर्पित और शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी आज राजधानी स्थित विज्ञान भवन में सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) और कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कॉमनवेल्थ अटॉर्नी का उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएमओ ने एक बयान में दो फरवरी को कहा कि पीएम मोदी इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।