वाराणसी/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आते हैं, फिर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहते हैं. जिनके अपने होश ठिकाने […]
वाराणसी/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आते हैं, फिर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहते हैं. जिनके अपने होश ठिकाने पर नहीं हैं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी बता रहे हैं, अरे परिवारवादी लोगों यूपी का भविष्य युवा ही बदल रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमेठी में थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं वाराणसी गया और मैंने वहां देखा की रात में बाजा बज रहा है. वहां पर लोग शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए बाजा बजा रहे हैं. राहुल ने कहा कि यूपी का भविष्य रात में शराब पीकर नाच रहा है. दूसरी ओर राम मंदिर है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे, हिंदुस्तान के सभी अरबपति आपको दिखेंगे लेकिन वहां एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखाई देगा.
इससे पहले अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमूल डेयरी प्लांट समेत 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने प्लांट का भी विजिट किया और जानकारी जुटाईं. पीएम सुबह बीएचयू पहुंचे और वहां सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे. उनके साथ में तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री सीर गोवर्धनपुर में स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और फिर दर्शन-पूजन किया. वहां पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर खूब हमला बोला.
पीएम मोदी ने देश को दी 32000 करोड़ की सौगात, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से की बातचीत