नई दिल्ली: अपने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार मीडिया के सामने आए. ऐसे में दिल्ली में राजनैतिक बवाल शुरू हो गया है. जहां आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में AAP विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद […]
नई दिल्ली: अपने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार मीडिया के सामने आए. ऐसे में दिल्ली में राजनैतिक बवाल शुरू हो गया है. जहां आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में AAP विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने दोनों मंत्रियों को बेक़सूर बताया और मोदी सरकार को लेकर बड़े दावे किए.
If Manish Sisodia joins BJP today, won't he be released tomorrow? All cases will be withdrawn. If Satyendar Jain joins BJP today, all cases will be withdrawn & he'd be released from jail tomorrow. Issue isn't corruption but to stop work & send CBI-ED after opposition: Delhi CM pic.twitter.com/6GhEp0y1Pj
— ANI (@ANI) March 1, 2023
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थय क्षेत्र में किया है और उन्होंने दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।’ इसके आगे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी..ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता। जिसका समय आ गया है… AAP का समय आ गया है.’
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से की. उन्होंने आगे जोर देकर कहा इस समय पीएम इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘मेरी हजारों लोगों से बात हुई है जहां जनता में भारी रोष है. जनता कह रही है कि BJP वाले क्या कर रहे हैं. जिसे चाहें उसे जेल में डाल देते हैं. AAP को ये रोकना चाहते हैं.’ आगे दिल्ली सीएम ने पंजाब विधानसभा की जीत पर भाजपा पर तंज करते हुए कहा, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा. हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे. एक जमाने में इंदिरा ने अति की थी, अब प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं. ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाएगा।’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद