संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी का बड़ा हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को नई संसद समर्पित कर दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास तमिलनाडु से आए राजदंड की स्थापना की. वहीं, संसद की नई इमारत […]

Advertisement
संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी का बड़ा हमला

Vaibhav Mishra

  • May 28, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को नई संसद समर्पित कर दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास तमिलनाडु से आए राजदंड की स्थापना की. वहीं, संसद की नई इमारत को लेकर देश में सियासात जारी है. 21 विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को राज्यभिषेक समझ रहे हैं.

संसद लोगों की आवाज़ है

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि संसद भारत के लोगों की आवाज है. लेकिन प्रधानमंत्री नए संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का यह कहते हुए बहिष्कार किया है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी को नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए.

नई संसद का उद्घाटन

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. इस दौरान संसद परिसर में सर्व-धर्म प्रार्थना आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्मों के धर्माचार्यों ने उनके आस्था मंत्रों को पढ़ा. इस प्रार्थना सभा में पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला भी शामिल हुए.

मन की बात में किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का यह नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement