Advertisement
  • होम
  • top news
  • PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज आखिरी दिन है. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया […]

Advertisement
(ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री मोदी)
  • May 24, 2023 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज आखिरी दिन है. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

टी-20 मोड में आ गए हैं हमारे संबंध

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमारी पिछले एक साल में छठी मुलाकात है. यह मुलाकात हमारे व्यापक संबंधों की गहराई और हमारे संबंधों की परिपक्वता को दर्शाती है. क्रिकेट की भाषा में कहे तो अब हमारे संबंध टी20 मोड में प्रवेश कर चुके हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस साल क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस को भारत आने का निमंत्रण देता हूं. उस वक्ता भारत में आपको भव्य दिवाली देखने को मिलेगी.

(पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज के बीच द्विपक्षीय वार्ता)

(पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज के बीच द्विपक्षीय वार्ता)

मंदिरों पर हमला स्वीकार नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि पीएम अल्बनीज और मैंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के विषय पर चर्चा की है। हमने आज फिर इस मामले पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसे किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे जो अपने कार्यों या विचारों से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैत्रीपूर्ण और मधुर संबंधों को नुकसान पहुंचाते हैं. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने आज एक बार फिर मुझे भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सिडनी: PM मोदी बोले विकसित होने के लिए आगे बढ़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया संग रिश्तों पर कहा ये

ऑस्ट्रेलिया: PM मोदी ने सिडनी में उद्योगपतियों से की मुलाकात, भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

Advertisement