Advertisement
  • होम
  • top news
  • पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- 2014 से पहले धीमी थी विकास की रफ्तार

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- 2014 से पहले धीमी थी विकास की रफ्तार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे. यह पत्र देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत बांटे गए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की हर योजना, […]

Advertisement
(पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र)
  • May 16, 2023 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे. यह पत्र देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत बांटे गए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की हर योजना, हर नीति युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है. पिछले 9 वर्षों में भारत सरकार ने पूंजीगत व्यय पर करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में विकास की रफ्तार काफी धीमी थी.

पहले घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना काफी मुश्किल होता था, फॉर्म लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन आज आवेदन करने से लेकर रिजल्ट तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. ग्रुप सी एंड डी पदों के लिए अब किसी भी साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की संभावनाएं खत्म हो गई हैं.

9 साल पहले आज के दिन आए थे नतीजे

पीएम मोदी ने कहा कि 9 साल पहले आज (16 मई) के ही दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. उस वक्त पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला आज का भारत विकसित बनने के लिए प्रयास कर रहा है. बीते 9 सालों में देश में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, उन्होंने भी रोजगार के काफी नए अवसर बनाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं और ये युवाओं को ग्राम स्तर का उद्यमी बना रहे हैं.

2014 से पहले धीमी थी विकास की रफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि साल 2014 से पहले, देश का ग्रामीण सड़क नेटवर्क 4 लाख किलोमीटर से भी कम फैला था, लेकिन अब यह 7.15 लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है। 2014 से पहले देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे. लेकिन आज यह संख्या बढ़कर करीब 150 हो गई है. बीते 9 सालों में काम की प्रकृति में बहुत तेजी से बदलाव आया है. बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर आए हैं. केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है. पिछले 9 वर्षों में देश ने स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है.


Advertisement