Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम बनने पर दी बधाई

PM Modi Speaks to Rishi Sunak: नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सुनक को यूके का पीएम बनने की बधाई दी। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम बनने पर दी बधाई
  • October 28, 2022 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

PM Modi Speaks to Rishi Sunak:

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सुनक को यूके का पीएम बनने की बधाई दी। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऋषि सुनक से आज बात कर खुशी हुई। यूनाइटेड किंगडम के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। हम एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के निष्कर्ष पर जल्द ही पहुंचेंगे।

फ्री ट्रेड पर बयान महत्वपूर्ण

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में फ्री ट्रेड का जिक्र किया है। दोनों देश हमेशा से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस समझौते पर पहुंचने में प्रतिबद्धता दिखाते रहे हैं। हालांकि, लिज ट्रस के प्रधानमंत्री काल के दौरान होम सेक्रेटरी रही सुएला ब्रेवमैन ने इस मामले पर नकारात्मक बयान दिया था। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि भारत के लोग ब्रिटेन आते हैं और वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी यहीं पर रूके रहते हैं।

प्रधानमंत्री सुनक ने ये कहा

पीएम मोदी से फोन पर बात करने के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी ट्वीट किया। उन्हें अपने ट्वीट में लिखा कि मेरी नई भूमिका के लिए बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद। यूके और भारत आपस में बहुत कुछ साझा करते हैं। मैं अब इस बात के लिए उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतांत्रिक देश आगे क्या हासिल कर सकते हैं, क्योंकि हम आने वाले महीनों और सालों में अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।

25 अक्टूबर को बने पीएम

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनो में ब्रिटेन में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है। अपनी ही पार्टी के सांसदों की नाराजगी की वजह से बोरिस जॉनसन को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, इसके बाद पीएम बनी लिज ट्रस ने सिर्फ 45 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया। अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक 25 अक्टूबर को यूके के नए प्रधानमंत्री बने हैं।

Advertisement