महाराष्ट्र के नए ‘नाथ’ शिंदे को पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली […]

Advertisement
महाराष्ट्र के नए ‘नाथ’ शिंदे को पीएम मोदी ने दी बधाई

Aanchal Pandey

  • June 30, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. एकनाथ शिंदे के बाद राज्यपाल ने उन्हें भी शपथ दिलवा दी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई, वे हर एक भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. उनका तजुर्बा सरकार के लिए एक संपत्ति की तरह है, मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र नई बुलंदियों को हासिल करेगा.”

कैसे मुख्यमंत्री बने शिंदे

असल में देवेंद्र फडणवीस का यह गेमप्लान ‘सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे’ की कहावत पर आधारित है, भाजपा ने यह दांव चलकर उद्धव ठाकरे से 2019 के ‘धोखे’ का बदला लिया है, भाजपा ने उस समय का बदला लिया है जब साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद शिवसेना ने पलटी मारते हुए कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. अजित पवार को तोड़कर फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें 24 घंटों के अंदर ही कुर्सी से उतरना पड़ा. अब फडणवीस ने ठाकरे का तख्तापलट करके वह बदला पूरा कर लिया है, लेकिन इस तख्तापलट के बाद फडणवीस को सीएम ना बनाकर भाजपा ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सत्ता के लालच में उद्धव की सरकार नहीं गिराई गई है.

शिवसेना का प्लान फेल

शिंदे के साथ शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे का खेमा लगातार इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा को एक विलेन की तरह पेश करने की कोशिश कर रहा था. भाजपा पर सत्ता के लालच में बगावत करवाने और विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाना शुरू कर दिया था. अब भाजपा ने एक ही झटके में इस नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया है.

 

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद

Advertisement