नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब एक साल से जंग जारी है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर उन्हें जंग खत्म करने के लिए राजी कर सकते हैं।
बता दें कि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच जंग को रोकने या राष्ट्रपति पुतिन को समझाने में बहुत देर हो चुकी है? इसके जवाब में किर्बी ने कहा कि अमेरिका युद्ध को रोकने के ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे ये जंग खत्म हो सकती है।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के पास भी समय है। प्रधानमंत्री मोदी पुतिन को मना सकते हैं। अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म हो। इसके साथ ही किर्बी ने कहा कि हमें लगता है कि युद्ध आज ही खत्म हो सकता है।
जॉन किर्बी ने आगे कहा कि यूक्रेन को लोगों के साथ इस वक्त जो हो रहा है उसके लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार है। वे अभी भी इसे रोक सकते हैं। लेकिन पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देना चाहते हैं। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार फोन पर बात कर चुके हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…