PM Modi: नई दिल्ली। अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उनकी अप्रवूल रेटिंग 75% है। पीएम मोदी ने अप्रवूल रेंटिग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेने समेत दुनिया के 22 […]
नई दिल्ली। अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उनकी अप्रवूल रेटिंग 75% है। पीएम मोदी ने अप्रवूल रेंटिग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेने समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। वे पिछले दो साल से इस रेटिंग में टॉप पर बने हुए हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41% की रेटिंग के साथ 11 स्थान पर हैं, वे पिछली बार 6वें स्थान पर थे। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 25% रेटिंग के साथ 20वें स्थान पर हैं, वे पिछली बार 10वें स्थान पर थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस रेटिंग लिस्ट में लगातार दो साल से टॉप पर बने हुए हैं। इसी साल के जनवरी में कराए गए सर्वे में भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता दुनिया में सबसे ज्यादा थी। इससे पहले सितंबर 2021 में भी उन्हें सबसे चर्चित नेता का दर्जा मिला था। मई 2022 में पीएम मोदी की अप्रवूल रेटिंग सबसे ज्यादा 84% थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में गिरावट कोरोना की दूसरी लहर में देखने को मिली थी। जब उनकी डिसअप्रवूल रेटिंग (लोकप्रियता में गिरावट) पीक पर थी। उस समय कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना