प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम से जुड़े मंदिरों की यात्रा कर रहे PM, आज तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा

चेन्नई/नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम से जुड़े मंदिरों की यात्रा कर रहे हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के कालाराम मंदिर में पूजा करने के बाद आज पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया. बता दें कि पीएम दोपहर […]

Advertisement
प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम से जुड़े मंदिरों की यात्रा कर रहे PM, आज तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा

Vaibhav Mishra

  • January 20, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चेन्नई/नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम से जुड़े मंदिरों की यात्रा कर रहे हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के कालाराम मंदिर में पूजा करने के बाद आज पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया. बता दें कि पीएम दोपहर करीब 2 बजे रामेश्वरम भी पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे. मालूम हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी उन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं, जिनका रामायण में जिक्र है.

सबसे पुराने मंदिरों में से है रंगनाथस्वामी

बता दें कि त्रिची के श्रीरंगम में बने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर को देश का सबसे पुराने मंदिरों में से एक बताया जाता है. इस मंदिर का उल्लेख पुराणों समेत कई प्राचीन ग्रंथों में है. यह मंदिर अपनी स्थापत्य कला और गोपुरम के लिए भी मशहूर है. यहां पूजे जाने वाले मुख्य देवता श्री रंगनाथ स्वामी हैं, जो भगवान विष्णु की ही एक रूप हैं. इसके साथ ही कवि कंबन ने यहां पहली बार तमिल कम्ब रामायणम को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया था.

राम-सीता ने की थी शिवलिंग की स्थापना

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर मंदिर में पूजे जाने वाले मुख्य देवता श्री रामनाथस्वामी हैं, जो भगवान शिव का ही एक रूप हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना और पूजा भगवना श्री राम और माता सीता ने की थी. इस मंदिर का गलियारा सबसे लंबे मंदिर गलियारे में से एक है, जो अपनी सुंदर वास्तुकला के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें-

Mauritius: राम मंदिर के उद्घाटन के दिन मॉरीशस में विशेष छुट्टी, हिंदू कर्मचारियों को त्योहार मनाने की दी अनुमति

Advertisement