Popular Front of India: नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी के बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई (PFI) को गैर कानूनी संगठन घोषित करते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया […]
नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी के बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई (PFI) को गैर कानूनी संगठन घोषित करते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ये बैन पीएफआई से जुड़े तमाम दूसरे संगठन पर भी लागू होगा।
जानकारी के मुताबिक देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनाआईए के हाथ कई अहम सबूत लगे थे। साथ ही इस संगठन पर टेरर लिंक के आरोप भी लगे थे। बताया जा रहा है कि पीएफआई के कैडर, फंडिग और नेटवर्क से जुड़ी रिपोर्ट को देखने के बाद गृह मंत्रालय ने इस प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देशभर में केंद्रीय जांच एजेंसी, एनआईए और ईडी ने छापेमारी की थी। ये रेड अचानक देश के 15 राज्यों में डाली गई थी। इस दौरान 100 से अधिक पीएफआई के नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। जिन राज्यों में छापेमारी डाली गई, उनमे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, महाराष्ट्र ,गुजरात, कर्नाटक और असम शामिल हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव