Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जाने अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price नई दिल्ली, Petrol Diesel Price  चुनावों के बाद आम जनता की जेब पर भारी तंगी छा गई है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है। जहाँ एक ओर रसोई गैस सिलेंडर महँगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बाजार में साग-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। mehnagae का अंदाजा ऐसे […]

Advertisement
Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जाने अपने शहर का रेट

Girish Chandra

  • March 23, 2022 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Petrol Diesel Price

नई दिल्ली, Petrol Diesel Price  चुनावों के बाद आम जनता की जेब पर भारी तंगी छा गई है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है। जहाँ एक ओर रसोई गैस सिलेंडर महँगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बाजार में साग-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। mehnagae का अंदाजा ऐसे लगाइए कि करीब 50 रुपये देकर ग्राहक को मात्र 5 नींबू मिल रहे है। बुधवार को आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इससे पहले कल सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी की थी तो वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।

राजधानी दिल्ली में डीजल-पेट्रोल की कीमतें

एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये हो गई जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ईधन के दामो में बढ़ौतरी की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव बढ़ना है। बाजार में कच्चे तेल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के चलते अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की सप्लाई पर असर पड़ा है, जिसका असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। देश में कल 137 दिन बाद ईधन के दाम बड़े थे।

4 महानगरों में ईधन के भाव/प्रति लीटर

राजधानी दिल्ली-
पेट्रोल-97.01
डीजल-88.27

आर्थिक राजधानी मुंबई में-
पेट्रोल-111.67
डीजल-95.85

कोलकाता-
पेट्रोल-106.34
डीजल-91.42

चेन्नई
पेट्रोल-102.91
डीजल-92.95

ऐसे जाने अपने शहर का भाव

पेट्रोल-डीजल का भाव जानने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा.
आपके शहर का कोड आप इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर ढूंढ सकते है .
मैसेज भेजने के कुछ देर बार आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.

ठीक इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं.

HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement