पेट्रोल-डीजल: नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने सोमवार, 18 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए. लगातार 13 दिन के बाद भी आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. बता दे कि पिछले 12 दिनों से तेल के दाम स्थिर है. आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में […]
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने सोमवार, 18 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए. लगातार 13 दिन के बाद भी आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. बता दे कि पिछले 12 दिनों से तेल के दाम स्थिर है. आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 6 अप्रैल को इजाफा किया गया था।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में नवंबर 2021 से 22 मार्च 2022 तक पेट्रोल-डीजल के दाम में तेल कंपनियों ने कोई इजाफा किया था. जिसके बाद तेल कंपनियों ने 22 मार्च से तेल के दाम को बढ़ाना शुरू किया और देखते ही देखते जो पेट्रोल के दाम देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च 2022 तक 95.41 रूपये प्रति लीटर था. वो 6 अप्रैल 2022 तक 105 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद पिछले 12 दिनों से तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
मुंबई, पेट्रोल-120 रूपये प्रति लीटर, डीजल-104 रूपये प्रति लीटर
दिल्ली, पेट्रोल-105 रूपये प्रति लीटर, डीजल-96 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता, पेट्रोल-115 रूपये प्रति लीटर, डीजल-99 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई, पेट्रोल-110 रूपये प्रति लीटर, डीजल-100 रूपये प्रति लीटर
जयपुर, पेट्रोल-118 रूपये प्रति लीटर, डीजल-100 रूपये प्रति लीटर
लखनऊ, पेट्रोल-105 रूपये प्रति लीटर, डीजल-96 रूपये प्रति लीटर
जम्मू, पेट्रोल-106 रूपये प्रति लीटर, डीजल-90 रूपये प्रति लीटर
पटना, पेट्रोल-116 रूपये प्रति लीटर, डीजल-101 रूपये प्रति लीटर
रांची, पेट्रोल-120 रूपये प्रति लीटर, डीजल-104 रूपये प्रति लीटर
तेल के दामों 12 दिनों से जारी स्थिरता के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कुछ दिनों पहले साफ किया था कि केंद्र सरकार अपने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर चुकी है. पुरी ने कहा था कि अब राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट में कटौती करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम में लोगों को राहत मिलेगी या नहीं, ये सब राज्य सरकार के ऊपर निर्भर है।