September 8, 2024
  • होम
  • 'लोग आएंगे-जाएंगे…' समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

'लोग आएंगे-जाएंगे…' समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 7, 2023, 10:33 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश में नेताओं का दल-बदल भी शुरू हो गया है. अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस से बगावत कर कमलनाथ सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस वक्त प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थामने वाले कई नेताओं ने फिर से पाला बदलना शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों में कई सिंधिया समर्थक नेता जो बीजेपी में शामिल हुए थे, वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस बीच समर्थकों के दल-बदलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. लोग आएंगे और जाएंगे. इसमें कुछ नया नहीं है.

मैं हथकड़ी लगाकर नहीं रख सकता

शिवपुरी में मीडिया से बात करते हए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आजादी के बाद से ही नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया चलती आ रही है. अगर किसी का मन कहीं और जाने का है तो मैं उन्हें हथकड़ी लगाकर नहीं रख सकता. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. सिंधिया परिवार कभी भी किसी व्यक्ति के प्रति दुर्भावना नहीं रखता है. लोग अपने इच्छा से भाजपा में शामिल हुए थे. अब अगर वे जाना चाहते हैं तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं सिंधिया

बता दें कि इस साल के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी सक्रिय हैं. वह इस वक्त ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं. इस बीच आज गुना दिले के बमौरी में सिंधिया काफी अलग रंग में नजर आए. यहां आयोजित आदिवासी सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंंधिया लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके. दरअसल, जब सिंधिया ने देखा कि मंच पर लोक कलाकार नृत्य कर रहे हैं तो वे खुद को उनके साथ थिरकने से नहीं रोक पाए.

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन