September 8, 2024
  • होम
  • Mann Ki Baat: बाढ़ से लेकर सावन-तीर्थयात्रा… मन की बात के 103वें एपिसोड में क्या बोले PM मोदी?

Mann Ki Baat: बाढ़ से लेकर सावन-तीर्थयात्रा… मन की बात के 103वें एपिसोड में क्या बोले PM मोदी?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 30, 2023, 11:46 am IST

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात का 103वां एपिसोड है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है. पीएम मोदी ने 103वें एपिसोड के दौरान मानसून के मौसमी कहर पर भी बात की. बता दें, इस समय उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आई है जिससे बड़े स्तर पर जन-जीवन प्रभावित हुआ है.

उत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी ने कहा “पिछले कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं। यमुना जैसी कई नदियों में बाढ़ के कारण कई जगहों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं।” पहाड़ी इलाकों में हुआ”

अमृत सरोवर बनाने का काम जारी- पीएम मोदी

103वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान बनाए गए 60,000 से ज्यादा अमृत सरोवर तेजी से अपनी चमक बिखेर रहे हैं। 50,000 से ज्यादा अमृत सरोवर बनाने का काम भी चल रहा है। हमारे देश के लोग देश जल संरक्षण के लिए नए प्रयास कर रहा है”

उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”ऐसी ही एक उत्साहजनक खबर उत्तर प्रदेश से आई है। कुछ दिन पहले यूपी में एक ही दिन में 30 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है।” आगे प्रधानमंत्री मोदी ने सावन माह पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, इस समय ‘सावन’ का पवित्र महीना चल रहा है। ‘सावन’ महादेव की पूजा के साथ-साथ हरियाली और आनंद से भी जुड़ा है।”

 

‘बिना पुरुषों के महिलाओं ने किया हज’

अपने मासिक कार्यक्रम के 103वें एपिसोड के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “मुझे मुस्लिम महिलाओं से भी बड़ी संख्या में पत्र मिले हैं जो हाल ही में ‘हज’ पूरा करके लौटी हैं। इन महिलाओं ने बिना किसी पुरुष साथी या ‘मेहरम’ के ‘हज’ किया। उनकी संख्या सिर्फ 50 या 100 नहीं है, बल्कि 4,000 से अधिक है। यह एक बड़ा बदलाव है, पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी ‘मेहरम’ के ‘हज’ करने की अनुमति नहीं थी। मैं महिला समन्वयकों की नियुक्ति के लिए और ‘मेहरम’ के बिना ‘हज’ करने वाली मुस्लिम महिलाओं के लिए सऊदी अरब सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं।

दुनिया भर से लोग कर रहे तीर्थयात्रा

 

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, “दुनिया भर से लोग हमारे तीर्थयात्रा पर आ रहे हैं। मुझे दो ऐसे अमेरिकी दोस्तों के बारे में पता चला जो कैलिफोर्निया से अमरनाथ यात्रा के लिए आए थे।”

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन