नई दिल्ली : इस समय केंद्रीय मंत्री स्मिरित ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच माहौल गर्माया हुआ है. बता दें, कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर आरोप लगाया था कि वह (स्मृति की बेटी) बार चलाती हैं. इस पर आज यानी शनिवार को स्मृति ईरानी ने […]
नई दिल्ली : इस समय केंद्रीय मंत्री स्मिरित ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच माहौल गर्माया हुआ है. बता दें, कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर आरोप लगाया था कि वह (स्मृति की बेटी) बार चलाती हैं. इस पर आज यानी शनिवार को स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरोप लगाने वाले पवन खेड़ा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्होंने इस मामले में उन्हें कोर्ट का नोटिस भेजने की भी बात कही है. अब स्मृति ईरानी की प्रेस कॉफ्रेंस के जवाब में पवन खेड़ा ने भी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने स्मृति ईरानी और उनकी बेटी की एक तस्वीर साझा करते हुए स्मृति ईरानी को झूठा बताया है.
कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं? https://t.co/pdG7FxYNWW
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 23, 2022
पवन खेड़ा लिखते हैं, “कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं?” उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपनी इस बात को साझा किया है. बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पवन खेड़ा पर जमकर निशाना साधा था और जयराम रमेश समेत उन्हें कोर्ट में देखने की बात कही थी.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को लेकर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी की बेटी के बारे में कई बड़ी बातें कही थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी बार चलाती हैं. इसी बयान के पलटवार में अब स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है और वह कोई बार नहीं चलाती है. जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी की ओर से आज शाम तक जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा जा सकता है. इतना ही नहीं इस मामले में अब कांग्रेस महिला अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के खिलाफ भी कानूनी नोटिस भेजे जाने की बात कही जा रही है.
दरअसल इस मामले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. जहां उस 18 वर्षीय लड़की का दोष बस ये है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति से जुड़ी हुई नहीं है वह एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट है.
It is done at the direction of the Congress leadership, namely the Gandhi family. Because I had the audacity to hold a press conference and question Sonia Gandhi and Rahul Gandhi on the Rs 5,000 crore loot of the Indian treasury: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/US3Dq4Rbml
— ANI (@ANI) July 23, 2022
ईरानी ने पवन खेड़ा पर वार करते हुए कहा, ‘पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया उन्होंने अपने हाथ में कुछ कागज़ दिखाए. आज मैं पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहा हैं? स्मृति ईरानी ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा, “जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है वो 18 साल की लड़की , उसका दोष ये है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की.”
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन