Advertisement

संसद: आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर विपक्ष करेगा हंगामा

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। दूसरे चरण में जहां सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की होगी, वहीं, विपक्षी पार्टियां केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। इससे पहले आज सुबह विपक्षी दल दूसरे चरण की […]

Advertisement
संसद: आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर विपक्ष करेगा हंगामा
  • March 13, 2023 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। दूसरे चरण में जहां सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की होगी, वहीं, विपक्षी पार्टियां केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। इससे पहले आज सुबह विपक्षी दल दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करेंगे।

वित्त विधेयक पारित कराना सरकार की प्राथमिकता

बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया को बताया कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चरण में रेलवे, पर्यटन, पंचायती राज, स्वास्थ्य और संस्कृति समेत कई मंत्रालयों से जुड़े अनुदान की मांगों पर चर्चा की जाएगी।

दूसरे चरण में इन मुद्दों को उठाएंगे विपक्षी पार्टियां

दूसरे चरण में विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी। कांग्रेस नेता के. सुरेश ने बताया कि उनकी पार्टी अडानी-हिंडनबर्ग के मुद्दे को संसद में उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार ने पहले चरण में कोई जवाब नहीं दिया था। इसके साथ ही विपक्षी दलों द्वारा ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं पर छापा मारने के मुद्दे को भी सदन में उठाने की संभावना है।

13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा सत्र का दूसरा चरण

बता दें कि, संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था, इसके बाद बजट सत्र की औपचारिक शुरूआत हो गई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। गौरतलब है कि, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि सरकार विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों पर ध्यान देगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement