top news

Monsoon Session 2023: शुरू होते ही स्थगित हो जाती है संसद, एक घंटे की कार्यवाही पर है करोड़ों का खर्चा

नई दिल्ली: 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है जो 11 अगस्त तक चलेगा। मणिपुर के मुद्दे ने संसद की कार्यवाही में अड़ंगा लगा दिया है. जहां पिछले चार दिनों से संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है. पिछले कई सत्रों से संसद के कामकाज पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच ये भी जानना जरूरी है कि आखिर संसद में एक दिन में कितना रूपया खर्चा किया जाता है.

 

किस-किस समय होता है संसद सत्र?

साल में तीन बार संसद का सत्र होता है जिसमें पहला बजट सत्र है. ये सत्र फरवरी से लेकर मई तक रहता है. इसके बाद साल का मानसून सत्र आता है जो जुलाई महीने से अगस्त-सितंबर के बीच चलता है. अंत में शीतकालीन सत्र आता है जो नवंबर से दिसंबर के बीच चलता है. इसके अलावा संसद सत्र हफ्ते में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक चलता है. संसद में कार्यवाही का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक निर्धारित है. शनिवार और रविवार के दिन संसद सत्र की छुट्टी रहती है.

क्या है कार्यवाही के खर्च का आधार –

सांसदों का वेतन और भत्ते आदि की सुविधाएं.
सचिवालय का खर्च और कर्मियों का खर्चा

इतना होता है खर्चा

 

– रोजाना संसद की कार्यवाही 6 घंटे तक चलती है.
– हर घंटे के हिसाब से संसद पर 1.44 करोड़ रुपए का खर्चा होता है.
– प्रति मिनट संसद का खर्च 1.6 लाख रुपए है.
– इसमें 138 करोड़ रूपए संसद चलने का खर्च + 6 करोड़ रूपए सांसदों के वेतन, भत्ते एवं आवास खर्च शामिल है.

 

कितना होता है सांसदों का वेतन

 

लोकसभा के आंकड़ों के अनुसार संसद के सदस्यों को हर महीने वेतन के रूप में 50,000 रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा 45 हजार रुपए निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के तौर पर भी दिए जाते हैं. इसके अतिरिक्त 15,000 रुपए कार्यालय खर्च और सचिवीय सहायता के लिए 30,000 रुपए कुल मिलाकर एक सांसद पर 1.4 लाख रुपए का खर्चा किया जाता है. साल भर में सांसदों को 34 हवाई यात्राओं का खर्चा भी मिलता है. इसमें असीमित रेल और सड़क यात्रा के लिए सरकारी खर्चा भी शामिल है.

Riya Kumari

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

1 minute ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

1 hour ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

2 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

5 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

5 hours ago