ट्विटर: नई दिल्ली। ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक्शन मोड में आ गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला सीईओ ने पराग को ट्विटर हेडक्वार्टर से भी बाहर […]
नई दिल्ली। ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक्शन मोड में आ गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला सीईओ ने पराग को ट्विटर हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया है।
इससे पहले बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे। उन्होंने हाथों में वॉश बेसिन लेकर जिस तरह से ट्विटर के मुख्यालय में एंट्री ली, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से अपना वीडियो शेयर किया है। 44 बिलियन डॉलर वाली ट्विटर डील को मस्क क्लोज करने में जुटे हैं।
बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में चीफ ट्वीट लिखा है। माना जा रहा है कि बॉयो बदलना इस बात का संकेत है कि अब ट्विटर के नए बॉस मस्क ही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया है कि मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजनी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था। उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव