Pakistan No Confidence Vote LIVE: नई दिल्ली, पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Qasim Khan Suri) ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रविवार को खारिज कर दिया. डिप्टी स्पीकर सूरी ने इस प्रस्ताव को पाकिस्तान के संविधान के खिलाफ बताते हुए ख़ारिज कर दिया. उनके इस […]
नई दिल्ली, पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Qasim Khan Suri) ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रविवार को खारिज कर दिया. डिप्टी स्पीकर सूरी ने इस प्रस्ताव को पाकिस्तान के संविधान के खिलाफ बताते हुए ख़ारिज कर दिया. उनके इस फैसले को प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के लिए बहुत बड़ी राहत माना जा रहा है।
नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग के लिए विपक्षी दल सभी बड़े नेता और सांसद एकत्रित हुए थे. लेकिन सत्ताधारी दल पीटीआई के सदस्यों की सक्रियता बिलकुल कम नज़र आ रही थी. जिससे ये साफ तौर पर लग रहा था कि इमरान ख़ान कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है और आखिरकार वही हुआ. अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने ख़ारिज कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Deputy Speaker Qasim Khan Suri) ने पाक संसद को 25 अप्रैल तक लिए स्थगित कर दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने डिप्टी स्पीकर कासमी के अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज करने के फ़ैसले का स्वागत किया. इमरान ने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान के खिलाफ़ साजिश रच रहे थे, डिप्टी स्पीकर ने उस साज़िश को सफल नहीं होने दिया है।
इमरान सरकार के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज (No-Confidence Motion Rejected) होने के बाद अब विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) ने कहा कि असेंबली में आज संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है और उनकी पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) जाएगी।