Last msg for Lata Mangeshkar, भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल देहांत हो गया। लता मंगेशकर के सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में चाहने वाले थे, लोग उन्हें दिल से सम्मान और इज्ज़त देते थे। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी स्वर कोकिला की मौत पर ट्वीट कर दुःख जताया है। यही नहीं भारत और पाकिस्तान में उनके चाहने वालों ने भी ट्वीट कर खेद जताया ।
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा, कि ” एक महान शख्सियत नहीं रहीं ” आगे लिखे हुए कहा,कि लता मंगेशकर स्वरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया है। संगीत की दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं था। उनकी आवाज आने वाले वक्त में लोगों के दिलों पर राज करेगी । ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड #RIPLataMangeshker में लता मंगेशकर के हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक पाकिस्तानी फैंस ने लिखा है ” लैजेंड सिंगर लता मंगेशकर की मौत की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ। अल्लाह उन्हें अगली दुनिया में सुकून देगा, अमन की आशा।
लव-इंडिया।
वही पाकिस्तानी पत्रकार आमिर रज़ा खान ट्वीट करते हुए लता मंगेशकर की बचपन की तस्वीरें साझा की साथ ही लिखा, ‘हार्टब्रेकिंग, किसे पता था कि ये छोटी बच्ची संगीत की दुनिया की महारानी बनेंगी। लता जी आप हमारे वक्त की असली महान शख्सियत हैं। RIP आप भारत, पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों की रानी है
वही एक यूजर ने अपने ट्वीट करते हुए दिवंगना अभिनेत्री नूरजहां से मिला दिया, पाकिस्तान के फैन कामरान रहमत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” मीठी आवाज शांत हो गई, लता फिर से नूरजहां से मिल गईं। ” तो एक फैन ने लिखा कि ‘लता मंगेशकर सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे लोकप्रिय और महान संगीतकारों में से एक ही नहीं बल्कि अन्य महाद्वीप में भी लोकप्रिय थीं। लता जी हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।
” एक अन्य फैन रिजवान वसीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” जादुई आवाज के युग का अंत हो गया। लता दीदी आप हमारे दिलों में हैं। पाकिस्तान से आपको बहुत सारा प्यार। अलविदा
वही हिंदुस्तान के एक फैन नबी अख़्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…