नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू हुआ सियासी घमासान शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान के सत्ता से बाहर होने के बाद भी नहीं थम रहा है. इसी बीच रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के समर्थक पंजाब प्रांत में इमरान खान के समर्थन में सड़को पर उतर गए और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के गिरने के बाद रविवार रात को इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में रैलियां निकाली. ये रैलियां राजधानी इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और लाहौर में आयोजित हुई. इस दौरान पीटीआई समर्थकों ने विपक्षी दलों और पाक सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने सेना के लिए चौकीदार चोर है के नारे लगाए।
पंजाब प्रांत के लाल हवेली में रविवार को इमरान के समर्थन में हजारों की भीड़ इकठ्ठा हुई. समर्थकों ने पाक सेना और विपक्षी दलों को चोर कह कर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इमरान सरकार में गृहमंत्री रहे शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने समर्थकों को संबोधित किया और जेल भरों आंदोलन करने की अपील की. राशिद ने कहा कि हम शांति से लड़ेंगे और रोज लाल हवेली से जेल भरो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वो खुद कराची में इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।
बता दे कि चौकीदार चोर है का नारा पहली भारत की राजनीति में इस्तेमाल हुआ था. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कथित राफेल घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस नारे का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के सभी केंद्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल में नाम के आगे चौकीदार लगा दिया था।
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…