Advertisement
  • होम
  • top news
  • पाकिस्तान: शाहबाज शरीफ बोले- पाकिस्तान के लिए नई सुबह शुरू, किसी से बदला नहीं लेंगे

पाकिस्तान: शाहबाज शरीफ बोले- पाकिस्तान के लिए नई सुबह शुरू, किसी से बदला नहीं लेंगे

पाकिस्तान: नई दिल्ली।  पाकिस्तान की राजनीति में शनिवार का दिन ऐतिहासिक था. क्रिकेटर से राजनेता और फिर प्रधानमंत्री बनने वाले इमरान खान की सरकार पाकिस्तान से आउट हो गई. अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार गिरने के बाद अब शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के सर पर सत्ता का ताज होगा. इसी बीच शाहबाज ने मीडिया से […]

Advertisement
पाकिस्तान शाहबाज शरीफ बोले पाकिस्तान के लिए नई सुबह शुरू, किसी से बदला नहीं लेंगे
  • April 10, 2022 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पाकिस्तान:

नई दिल्ली।  पाकिस्तान की राजनीति में शनिवार का दिन ऐतिहासिक था. क्रिकेटर से राजनेता और फिर प्रधानमंत्री बनने वाले इमरान खान की सरकार पाकिस्तान से आउट हो गई. अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार गिरने के बाद अब शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के सर पर सत्ता का ताज होगा. इसी बीच शाहबाज ने मीडिया से बात करते हुए सत्ता में हुए इस बदलाव को पाकिस्तान के लिए नई सुबह का आगाज बताया है।

पाकिस्तान के लिए नई सुबह की शुरूआत

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान (Islamic Republic of Pakistan) के होने वाले अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान सरकार का गिरना पाकिस्तान (Pakistan) के लिए नई सुबह के शुरू होने जैसा है. उन्होंने कहा कि तारीख में ऐसी मिसाले बहुत कम ही मिलती है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम की दुआ कबूल हो गई है।

किसी को जेल में नहीं डालेंगे

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि सरकार में आने के बाद किसी को जेल में नहीं डालेंगे और बदले में कोई भी काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और वो उनमें दखल नहीं देंगे. बता दे कि इससे पहले इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के कुछ सांसदों ने आशंका जताते हुए कहा था कि सरकार गिरने के बाद इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नेशनल असेंबली में इमरान सरकार क्लीन बोल्ड

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में वहीं हुआ जो पहले से होता आया है. लंबी राजनीतिक उठापटक और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आखिरकार संसद के निचले सदन यानि नेशनल असेंबली (National Assembly) में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ और सरकार गिर गई. सदन में सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े जो इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए काफी थे।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement