नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है, क्योंकि वोटिंग नेशनल असेंबली (National Assembly) में होनी है. इसलिए इमरान खान की सरकार बनेगी या नहीं, यह वोटिंग के बाद ही तय होगा.आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में कुल सांसदों की संख्या 342 है. यानी फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए इमरान खान को 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन फिलहाल इमरान खान की सरकार के पास सिर्फ 142 सांसदों का समर्थन है, जबकि विपक्ष 199 सांसदों के साथ होने का दावा कर रहा है. कार्यवाही शुरू हो चुकी है मगर इमरान की सेना गायब है.
विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि स्पीकर के पास वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. साथ ही कहा कि सरकार के पास कोई कार्ड नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि वोट नहीं देने पर विपक्ष संयुक्त रणनीति अपनाएगा.
पाकिस्तान की संसद में पीटीआई का कोई सांसद नहीं पहुंचा है. इसको लेकर विपक्ष का कहना है कि मतदान आज ही होगा. आपको बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. हालांकि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
कुछ समय बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला होगा. लेकिन इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं. हालांकि कई विपक्षी नेता संसद पहुंच चुके हैं. नेशनल असेंबली की आज दूसरी बार बैठक होने जा रही है.प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है.इसके लिए स्थानीय समय 10:30 बजे निर्धारित किया गया था. पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के 3 अप्रैल के फैसले को रद्द कर दिया था.इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और उसके बाद विधानसभा भंग करने को खारिज कर दिया गया.
अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष ने कहा कि हमारे पास 196 सांसद हैं. वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज की कार्यवाही से काफी उम्मीदें हैं।