पाकिस्तान: जानिए कौन है शाहबाज शरीफ, जो इमरान के बाद अब बनेंगे प्रधानमंत्री

पाकिस्तान: नई दिल्ली।  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार रात को एकजुट विपक्ष ने इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बेदखल कर दिया. अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग के बाद पीटीआई (PTI) के नेतृत्व वाली इमरान सरकार गिर गई. जिसके बाद शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के अगले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. बता […]

Advertisement
पाकिस्तान: जानिए कौन है शाहबाज शरीफ, जो इमरान के बाद अब बनेंगे प्रधानमंत्री

Vaibhav Mishra

  • April 10, 2022 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पाकिस्तान:

नई दिल्ली।  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार रात को एकजुट विपक्ष ने इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बेदखल कर दिया. अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग के बाद पीटीआई (PTI) के नेतृत्व वाली इमरान सरकार गिर गई. जिसके बाद शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के अगले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. बता दे कि संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) से पहले ही कह दिया था कि सरकार बनने पर शाहबाज ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

आइए जानते है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कौन है और अब तक की उनकी राजनीतिक यात्रा कैसी रही है

लाहौर में हुआ जन्म

शाहबाज शरीफ का जन्म पाकिस्तान के लाहौर शहर में 23 सितंबर 1951 को हुआ था. उनके पिता का नाम मुहम्मद शरीफ है और वो पेशे से कारोबारी थे. मुहम्मद कारोबार के सिलसिले में हमेशा कश्मीर के अनंतनाग आते थे. जिसके बाद उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में बस गया. 1947 में भारत के बंटवारा होने के बाद जब नया देश पाकिस्तान बना तो शरीफ परिवार लाहौर आकर बस गया।

पढ़ाई के बाद संभाला पिता का कारोबार

लाहौर की एक सरकारी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शाहबाज ने पिता का पुराना कारोबार संभाल लिया. शाहबाज ने 1973 में अपनी कजिन से शादी की. उन दोनों के 4 बच्चे है. इसके बाद 2003 में शाहबाज ने दूसरी शादी की. बता दे कि शाहबाज की मां कश्मीर के पुलवामा की रहने वाली थी।

80 के दशक में हुई राजनीति में इंट्री

पिता के कारोबार में हाथ अजमाने के बाद शाहबाज की दिलचस्पी राजनीति में होने लगी. उन्होंने 1980 के आस पास राजनीति कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और 1988 में पंजाब प्रांत से पहला चुनाव जीता. विधानसभा भंग होने के बाद 1990 में हुए दोबारा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत हासिल की।

पंजाब प्रांत के 3 बार मुख्यमंत्री रहे

शाहबाज शरीफ ने 1997 के पंजाब प्रांत विधानसभा चुनाव में पीएमएल-एन के टिकट पर जीत दर्ज की और पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने. लेकिन 1999 में पाकिस्तान सेना द्वारा तख्तापलट के बाद उनकी कुर्सी चली गई. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ दुबई चले गए. साल 2007 में शरीफ परिवार फिर से पाकिस्तान वापस लौटा. शाहबाज जून 2008 में दोबारा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2013 में उन्होंने तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।

2018 में बने विपक्ष के नेता

साल 2018 में हुए पाकिस्तान के आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन ने शाहबाज शरीफ को प्रधानंमत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन आम चुनाव में इमरान की पार्टी पीटीआई की जीत होने के बाद शाहबाज शरीफ विपक्ष के नेता बने।

2020 में हुई थी गिरफ्तारी

बता दे कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष और पाकिस्तान के होने वाले अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को 2020 में मनी लॉन्ड्रिग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. शाहबाज पर करोड़ो रूपयों की हेराफेरी का आरोप था. हालांकि लाहौर हाईकोर्ट ने 2021 में उन्हें जमानत दे दी थी. लेकिन भी शाहबाज पर ये केस चल रहा है।

भाई नवाज भी रह चुके है प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले शरीफ परिवार को दूसरे व्यक्ति है. इससे पहले नवाज शरीफ कई बार इस पद पर रह चुके है. अब इमरान सरकार के गिरने के बाद शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement