नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत मिल गई है. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया था जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को इमरान खान हाई कोर्ट के सामने पेश हुए जहां इस्लामाबाद उच्च न्यायलय से उन्हें दो हफ्ते की जमानत मिल […]
नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत मिल गई है. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया था जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को इमरान खान हाई कोर्ट के सामने पेश हुए जहां इस्लामाबाद उच्च न्यायलय से उन्हें दो हफ्ते की जमानत मिल गई है. बता दें, बीते मंगलवार पूर्व पीएम और PTI के मुखिया इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उन्हें पूरे तीन दिन बाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.
बता दें, इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान ने मीडियाकर्मियों को विक्ट्री का साइन दिखाया था. बता दें, इससे पहले इमरान खान को तोशाखाना मामले में ही बड़ी राहत मिली थी जहां इस केस में निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद इमरान खान का इस पूरे घटनाक्रम पर पहला बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें हाई कोर्ट से अगवा किया गया था.
Islamabad High Court grants bail to Imran Khan in Al-Qadir Trust case for 2 weeks: Pakistan's Geo News reports pic.twitter.com/TDRmNeegMG
— ANI (@ANI) May 12, 2023
इमरान खान ने बताया कि उन्हें इस दौरान लाठियों से पीटा गया जैसे सामान्य अपराधी के साथ भी नहीं होगा. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. इमरान के शब्दों में मुझे अब भी नहीं पता कि क्या हुआ है.इमरान खान ने आगे कहा कि यदि कोई मुझे गिरफ्तार करना चाहता है तो मुझे वारंट दे. कभी वह मुझे पुलिस लाइन में ले गए तो कभी कहीं और. मैं नहीं जानता की क्या हुआ मैं यह नहीं बताना चाहता कि मेरा अपराध क्या था.
गौरतलब है कि मंगलवार को इमरान खान कि गिरफ्तारी के बाद PTI समर्थकों ने देश भर में हिंसक प्रदर्शन किए जहां पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगाने की नौबत आ गई. लेकिन इमरान खान की रिहाई के बाद भी पड़ोसी मुल्क में हिंसा की आग शांत नहीं हुई है. इमरान खान के रिहा होने के बाद इस्लामाबाद में समर्थकों ने कई जगहों पर पथराव किए जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी बचाव किया है इस दौरान PTI समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें पुलिस के गोलीबारी करने तक की नौबत आ गई.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड