Advertisement

पाकिस्तान: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पूर्व पीएम इमरान खान, पैर में लगी गोली

इमरान खान पर हमला: नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को जानलेवा हमला हुआ। लॉन्ग मार्च के दौरान एक शख्स ने इमरान पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनके दाएं पैर में गोली लगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 13 लोग घायल बताए […]

Advertisement
पाकिस्तान: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पूर्व पीएम इमरान खान, पैर में लगी गोली
  • November 4, 2022 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इमरान खान पर हमला:

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को जानलेवा हमला हुआ। लॉन्ग मार्च के दौरान एक शख्स ने इमरान पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनके दाएं पैर में गोली लगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद फैसल जावेद भी शामिल हैं।

संबोधन के दौरान बरसाई गोलियां

बता दें कि फायरिंग की ये घटना वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर हुई। लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान नावेद नामक शख्स ने खान पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने के बाद इमरान को तुरंत बुलेटप्रूफ कार में लाहौर के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि हमलावर कंटेनर के नीचे था, इसी वजह से नेताओं को पैर में गोली लगी।

हमलावर ने बताई हमले की वजह

इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद हमलावर ने कहा कि इमरान पाकिस्तान की जनता को गुमराह कर रहे थे, ये मुझसे देखा नहीं जा रहा था। मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की, मैं सिर्फ उन्हें जान से मारना चाहता था। हमलावर ने आगे कहा कि इमरान खान के मार्च में अजान के दौरान भी डीजे बजता रहता था और लोग शोर करते रहते थे, ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी।

पार्टी का पूरा नेतृत्व खत्म हो जाता

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा है कि ये हमला पार्टी के पूरे नेतृत्व को खत्म करने की साजिश के तहत हुआ था। उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान मौजूद लोग अगर हमलावर को नहीं रोकते तो पीटीआई का पूरा नेतृत्व खत्म हो गया होता। बता दें कि गोलीबारी में फवाद भी घायल हुए हैं, उन्हें पिंडली में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement