Advertisement
  • होम
  • top news
  • Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान

Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय को जानकारी देते हुए बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय सभा […]

Advertisement
Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान
  • November 2, 2023 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय को जानकारी देते हुए बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय सभा और प्रांतीय विधानमंडलों के विघट के बाद सुप्रीम कोर्ट के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिए थे।

राजनीतिक विश्लेषकों ने जताई थी चिंता

देश में राजनीतिक विश्लेषकों ने भी पिछले जनवरी में चुनावों में संभावित देरी के बारें में चिंता जताई है। कई लोगों ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल चुनावी मोड में नहीं दिख रहा है। जबकि कुछ अन्य ने आगाह किया है कठोर सर्दियां मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। एक बड़े आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान में अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमारन खान सरकार को हटाए जाने के बाद से राजनीतिक अनिश्चितता की जद में है।

 

हाल ही में एक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रपति अल्वी ने कहा था कि उन्हें जनवरी में चुनाव होने के आसार नहीं दिख रहे। इसके लिए कई प्रयास किए, जिसमें पाकिस्तान चुनाव आयोग को पत्र लिखना भी शामिल था। बता दें कि ईसीपी ने पहले जानकारी दी थी कि चुनाव आयोग जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे लेकिन राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद सटीक तारीख देने से इनकार कर दिया है।

Advertisement