Pakistan Blast: पाकिस्तान में मस्जिद में नमाज़ के दौरान ब्लास्ट, 30 की मौत

Pakistan Blast: नई दिल्ली, पाकिस्तान के एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की खबर आ रही है, इस हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद (Pakistan Blast) में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है. […]

Advertisement
Pakistan Blast: पाकिस्तान में मस्जिद में नमाज़ के दौरान ब्लास्ट, 30 की मौत

Aanchal Pandey

  • March 4, 2022 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pakistan Blast:

नई दिल्ली, पाकिस्तान के एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की खबर आ रही है, इस हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद (Pakistan Blast) में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है.

घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका (कोचा रिसलदार) Kocha Risaldar इलाके की किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित मस्जिद में हुआ. धमाके की जानकारी मिलते ही मदद के लिए वहां बचाव दल पहुंचा और घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बता दें इस दुर्घटना में 30 की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हैं, जिसमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने इलाके को करवाया खाली

मामले की जांच के बाद पेशावर की पुलिस ने बताया कि इसमें दो हमलावर शामिल थे. पहले दोनों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की, और फिर रोके जाने पर पुलिसवाले को ही गोली मार दी. वहीं, मस्जिद में हुए धमाके से पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत हुई वहीं अन्य जख्मी हैं. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है और छानबीन जारी है. इस मामले में अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दें पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है. वहीं, इस कड़ी में पेशावर के सीएम महमूद खान ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने पेशावर के IGP से इसपर डिटेल रिपोर्ट की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement