नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इमरान को दो मामलों में जमानत दी है. इनमें जिन्ना हाउस अटैक का मामला भी शामिल है. फिलहाल कोर्ट ने इमरान खान को 2 जून तक के लिए जमानत दे दी है.
आवास को सुरक्षाकर्मियों ने घेरा
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर शहबाज शरीफ सरकार और सेना का शिकंजा बढ़ता जा रहा है. पाक मीडिया के मुताबिक इमरान खान के लाहौर स्थित आवास को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है. दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के घर में 30 से 40 आतंकी छिपे हुए हैं. इमरान इन आंतकियों की मदद से सेना की कार्रवाई से बचे रहना चाहते हैं.
जुमे की नमाज के बाद एक्शन
लाहौर पुलिस की ओर से इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. यह वक्त पहले ही खत्म हो चुका है. अब पुलिस जुमे की नमाज के बाद इन आतंकियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर सकती है. पहले इमरान के आवास पर कैमरों के सामने तलाशी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की अगुवाई लाहौर के पुलिस कमिश्नर करेंगे और इसमें करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल होंगे. अगर इमरान खान इस तलाशी अभियान में सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
इमरान खान से नाराज है सेना
बता दें कि इमरान खान से पाकिस्तान सेना काफी नाराज है. 9 मई को देश में जो हिंसा हुई थी, उसमें लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर पर भी तोड़फोड़ हुई थी. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इमरान समर्थकों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान को दो टूक कहा गया है कि अगर उन्हें कार्रवाई से बचना है तो देश छोड़ना पड़ेगा, वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.