पाकिस्तान: नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति में पिछले कई हफ्तों से चल रहा सियासी घमासान शनिवार रात खत्म हो गया. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग के बाद इमरान सरकार सत्ता से बाहर हो गई. इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कहा कि आज पाकिस्तान ने […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति में पिछले कई हफ्तों से चल रहा सियासी घमासान शनिवार रात खत्म हो गया. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग के बाद इमरान सरकार सत्ता से बाहर हो गई. इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कहा कि आज पाकिस्तान ने इतिहास बनाया है।
इमरान सरकार गिरने के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पूरे पाकिस्तान को बधाई, पूरा देश पिछले तीन साल जिसे बोझ को उठा रहा था वो अब हट गया. भुट्टो ने कहा कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान के लोगों ने वो सीखा जो पूरी जिंदगी में नहीं सीखा होगा, जुर्म है, बढ़ता है, लेकिन मिट जाता है. उन्होंने कहा कि सभी का पुराने पाकिस्तान में स्वागत है।
पाकिस्तान की मीडिया की माने तो पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी नई सरकार में उप प्रधानमंत्री की भूमिका निभा सकते है. बता दे कि भुट्टों का परिवार पाकिस्तान की राजनीति में अच्छा दखल रखता है. बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके है।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में वहीं हुआ जो पहले से होता आया है. लंबी राजनीतिक उठापटक और सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के फैसले के बाद आखिरकार संसद के निचले सदन यानि नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ और इमरान सरकार गिर गई. सदन में सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े जो इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए काफी थे।