नई दिल्ली, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली (National Assembly) को भंग करने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति ने इसके साथ ही पाकिस्तान के सभी प्रांतीय विधानसभाओं को भी भंग कर दिया है. बता दे कि इससे पहले नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसदोंं द्वारा लाए गए प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने खारिज कर दिया था और संसद को 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी थी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा पाक संसद को भंग करने के बाद अब तीन महीनें के भीतर देश में नेशनल असेंबली के चुनाव होंगे. प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की थी और संसद को भंग करने की सिफारिश की थी. पाक पीएम की इसी सिफारिश पर राष्ट्रपति (President Arif Alvi) ने संसद को भंग करने का फैसला किया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के संविधान में नेशनल असेंबली के भंग होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव होने की बात कही गई है।
पाकिस्तान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने संसद भंग होने के बाद कहा कि पाकिस्ताव संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहेंगे. हालांकि वर्तमान सरकार के मंत्रीमंडल (Cabinet) को भंग कर दिया गया है।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने आज अविश्वास प्रस्ताव के दौरान असेंबली की अध्यक्षता की. सूरी ने विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि ये प्रस्ताव पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 5 के खिलाफ है. डिप्टी स्पीकर के इस फैसले के बाद विपक्ष के सांसद डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ असेंबली के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…